देवघर, जून 24 -- देवघर, प्रतिनिधि। रिखिया थाना अंतर्गत अमगढ़िया गांव अवस्थित एक स्कूल में मंगलवार दोपहर करंट लगने से 25 वर्षीय युवक अनमोल भगत की मौत हो गई। मृतक नगर थाना क्षेत्र के बिलासी टाउन का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार स्कूल प्रबंधन द्वारा अनमोल भगत को विद्युत मरम्मत कार्य के लिए बुलाया गया था। काम के दौरान अचानक करंट की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से झुलस गया। मौके पर मौजूद स्कूल स्टाफ ने तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर ने प्राथमिक जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना ऑन ड्यूटी डॉक्टर द्वारा बैद्यनाथधाम ओपी प्रभारी को दी गई। हालांकि, मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर शव अंतिम संस्कार के लिए साथ ले गए। घटना की जानकारी रिखिया थाना प्रभारी को समय पर नहीं दी गई। घटना के बाद स्कूल प्रबंधन...