मधुबनी, अगस्त 15 -- लखनौर, निज प्रतिनिधि। लखनौर बीआरसी सभागार में गुरुवार को प्रखंड के सभी सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों की बैठक हुई।इसे सम्बोधित करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महेश प्रसाद ने कहा कि स्कूलों में बाल संसद एवं मीना मंच का गठन करना आवश्यक है। उन्होंने मूल्यांकन प्रपत्र तथा विद्यालय में शिक्षक की आवश्यकता की भी समीक्षा की। विद्यालय में शिक्षक व छात्र छात्राओं की ससमय उपस्थिति तथा गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा पर विस्तार से चर्चा की।बीईओ ने सभी स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक मनाने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...