कटिहार, अप्रैल 10 -- समेली, एक संवाददाता मध्य विद्यालय मलहरिया में वर्तमान शैक्षणिक सत्र के लिए बाल संसद का गठन किया गया। बाल संसद गठन के बाद बाल संसद के मंत्रिमंडल को पद एवं गोपनीयता की शपथ तथा विद्यालय परिवार से परिचय कराया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मृत्युंजयम् ने अपने संबोधन ने कहा कि बाल संसद विद्यालय के बच्चों बच्चियों का मंच है। इससे उनमें जीवन कौशल का विकास, नेतृत्व एवं निर्णय लेने की क्षमता विकसित होती है तथा बच्चों का सर्वांगीण विकास, विद्यालय का समुदाय से जुड़ाव विद्यालय की गतिविधि एवं प्रबंधन में उनकी भागीदारी सुनिश्चित होगी। प्रधानाध्यापक ने बताया कि बाल संसद के गठन में छात्रा अर्चना कुमारी को प्रधानमंत्री, राजवीर कुमार को उप प्रधानमंत्री, आदर्श कुमार को शिक्षा मंत्री तथा निधि कुमारी को उप शिक्षा मंत्री, स्वीटी कुमारी को ...