प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 24 -- सदहा, हिन्दुस्तान संवाद। आसपुर देवसरा क्षेत्र के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अतरौरा में बाउंड्री वॉल के निर्माण को लेकर चल रहा विवाद पैमाइश के आश्वासन के बाद शांत हुआ। निर्माण कार्य के दौरान पुराने खड़ंजे को उखाड़े जाने पर आपत्ति जताते हुए लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर काम रुकवा दिया है। विद्यालय परिसर को सुरक्षित करने के लिए बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य शुरू कराया गया था। निर्माण के दौरान ठेकेदार या संबंधित पक्ष की ओर से वहां पहले से मौजूद खड़ंजे को खोदकर नींव डालने का प्रयास किया जाने लगा। खड़ंजा खोदने और सीमांकन को लेकर उठते सवालों के बीच मामले की सूचना राजस्व विभाग को दी गई। सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल ने मौके पर पहुंचे और सार्वजनिक मार्ग या पुराने खड़ंजे को क्षति पहुंचने की संभावना को देखते हुए तत्काल प्र...