वाराणसी, फरवरी 25 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। हरहुआ ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय पुआरीखुर्द में मंगलवार की दोपहर निरीक्षण करने पहुंचे बेसिक शिक्षा अधिकारी अवाक रह गए। स्कूल के पीछे बने एक कमरे को अध्यापकों ने बेडरूम बना रखा था। इसमें तीन अध्यापक सोये थे। बीएसए ने तत्काल प्रभाव से तीनों को निलंबित करने के साथ ही प्रधानाध्यापक के खिलाफ भी कार्रवाई की संस्तुति की है। हरहुआ ब्लॉक के इस स्कूल में बीएसए डॉ. अरविंद कुमार पाठक ने मंगलवार की दोपहर दो बजे छापा मारा। बीएसए ने बताया कि स्कूल के पिछले हिस्से की एक कक्षा को साफ-सफाई और पोताई कर सजाया गया था। इसमें जमीन पर एक कालीन और गद्दे-तकिया रखकर डबल बेड बनाया गया था। बगल में एक चारपाई पर इसी तरह सिंगल बेड तैयार किया गया था। जांच के दौरान बीएसए इस कमरे में पहुंचे तो यहां तीन अध्यापक संतोष कुमार मिश...