छपरा, अप्रैल 24 -- डीपीओ माध्यमिक शिक्षा ने किया विद्यालय का निरीक्षण मशरक। एक संवाददाता मशरक व तरैया के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण गुरुवार को माध्यमिक शिक्षा डीपीओ अजीत अमर हरिजन ने किया। मशरक मुख्यालय अवस्थित राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तथा तरैया के मैकडोनाल्ड उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्र छात्राओं की उपस्थिति कम देख इसे विभागीय दिशा निर्देश के अनुरूप नहीं होना बताते हुए नाराजगी जाहिर की। उन्होंने मशरक में प्राचार्य मुकेश कुमार व तरैया में प्रभारी प्राचार्य मनोज कुमार सिंह को इस बाबत आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए छात्रों की उपस्थित बढ़ाने के लिए रोस्टर बना शिक्षको को पोषक क्षेत्र में अभिभावकों से मिलकर बच्चो को स्कूल भेजने के लिए कहने को कहा। शिक्षक को नियत समय पर स्कूल परिसर से ई शिक्षा कोष पर उपस्थिति दर्ज करन...