पीलीभीत, नवम्बर 8 -- पीलीभीत। डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने अमरिया ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत भौनी के प्राथमिक विद्यालय और राजकीय हाईस्कूल बरातबोझ का निरीक्षण कर बच्चों से प्रश्न पूछकर शिक्षा की गुणवत्ता को परखा। उन्होंने शिक्षकों और प्रधानाचार्य को शिक्षा में और सुधार लाने और साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूल में बच्चों के बैठने के लिए फर्नीचर व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने जिले में चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के तहत बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना प्रपत्र के कार्यों की जांच की। उन्होंने कहा कि गणना प्रपत्र वितरण का कार्य समय से पूरा कर लिया जाए। गणना प्रपत्र भरने के लिए मतदाताओं को बीएलओ सहयोग प्रदान करें। उन्होंने ग्राम पंचायत सचिवालय की व्यवस्थाओं को देखा और साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। बच्चों ने दिए सही जवाब एडीएम ऋत पुनि...