लातेहार, नवम्बर 19 -- लातेहार, प्रतिनिधि। राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय पांडेपुरा में छात्रों ने पोषण वाटिका योजना के तहत गोभी, टमाटर सहित विभिन्न सब्जियों के पौधे लगाए। विद्यालय परिसर में आयोजित इस गतिविधि में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्राचार्या प्रियंका कुजूर ने बताया कि पोषण वाटिका का उद्देश्य बच्चों में पौधों व सब्जियों के महत्व को समझाना, पोषण संबंधी जागरूकता बढ़ाना और स्वच्छ व स्वास्थ्यप्रद वातावरण को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि बच्चों द्वारा लगाए गए पौधों की देखरेख भी वे स्वयं करेंगे, जिससे उनमें जिम्मेदारी और पर्यावरण के प्रति संवेदना विकसित होगी। कार्यक्रम में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...