सिमडेगा, नवम्बर 8 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह ने प्रखंड का दौरा कर प्रखंड में संचालित विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया। डीसी ने मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र पंडरीपानी एवं कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में डीसी ने आंगनबाड़ी केंद्र एवं विद्यालय में बच्चों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं, भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता व्यवस्था, शिक्षण व्यवस्था की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। डीसी ने कस्तुरबा गांधी स्कूल के छात्रों को सरकार द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप प्रतिदिन पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही आगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास से जुड़ी गतिविधियों को और प्रभावी बनाने का भी निर्देश दिया। उन्होने स्कूल में छात्राओं को बैठाकर भोजन करवाने का निर्देश दि...