छपरा, मई 17 -- दाउदपुर(मांझी)। उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मदनसाठ में बच्चों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित कर कानून व्यवस्था के बारे में बच्चों को बताया गया। साइबर डीएसपी अमन ने सुरक्षित यात्रा, महिलाओं की सुरक्षा समेत रास्ते में किसी असामाजिक तत्व द्वारा परेशान करने, आपराधिक वारदात होने, सड़क दुर्घटना, आग लगने की स्थितिआदि मामलों में डायल 112 का उपयोग करने की सलाह दी। उन्होंने मोबाइल फोन पर सोशल मीडिया का सोंच- समझकर उपयोग करने, अनजाने लिंक पर क्लिक न करने व साइबर फ्रॉड से बचने के उपाय के बारे में भी बच्चों को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि सरकार व पुलिस महिलाओं की सुरक्षा को लेकर काफी गम्भीर है। उनके लिए थाने में महिला हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई है। साइबर डीएसपी द्वारा बच्चों को आसपास के लोगों को भी जागरूक करने के लिए संकल्प द...