बेगुसराय, नवम्बर 15 -- भगवानपुर, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के मिडिल स्कूल मेहदौली, कन्या महेशपुर सहित विभिन्न विद्यालयों में सुरक्षित शनिवार के तहत बच्चों को प्राकृतिक आपदा भूकंप के खतरे एवं उससे बचाव की जानकारी दी गयी। चेतना सत्र के दौरान फोकल शिक्षक ने बच्चों को भूकंप के खतरे एवं उसके बचाव एवं सुरक्षा के लिए चर्चा करते हुए बताया कि बिहार औसत से उच्च भूकंप खतरा वाले जोन में पड़ता है। भूकंप से सुरक्षा के लिए आवासीय एवं विद्यालय भवन निर्माण में भूकंपीय भवन मानक का अनुपालन आवश्यक है। उन्होंने बच्चों को सुरक्षा के उपाय बताते हुए कहा कि घर पर बिजली के समानों को ऊपर रखने एवं बड़े और वजन वाले समानों, टूटने वाले कांच के सामानों को नीचे आलमारी में रखने, भूकंप के दौरान घर व विद्यालय के अंदर व बाहर दोनों जगह सुरक्षित स्थानों की पहचान कर रखनी चा...