पीलीभीत, जुलाई 29 -- पीलीभीत। ज्ञान इंटरनेशनल स्कूल टनकपुर रोड ब्रांच पर बच्चों को प्लेनिटेरियम शो दिखाया गया। इस शो को कक्षा केजी से कक्षा 12 तक के बच्चों ने देखा और उससे अपने सामान्य ज्ञान को बढाने के साथ -साथ मनोरंजन भी किया। प्लेनिटेरियम शो में बच्चों को धरती की उत्पत्ति कैसे हुई, कैसे इस धरती से डायनासोर विलुप्त हो गए। हमारे सौरमंडल के नवग्रह उनकी गति के विषय में विस्तार से दिखाया और समझाया गया। प्रधानाचार्य पूजा छाबड़ा ने बताया कि विद्यालय में इस प्रकार के शो का आयोजन किया जाता है।सभी बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ इस एक्टिविटी को देखा। प्रबंधक देवेंद्र सिंह छाबडा ने बताया कि विद्यालय में इस प्रकार के शो और एक्टिविटी कराने का मुख्य उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा संख्या में बच्चों को इसका लाभ दिलाना है, जिससे बच्चे अपने ज्ञान को बढ़ा सके और...