बदायूं, अगस्त 13 -- शहर के महर्षि विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रधानाचार्य की मौजूदगी में पेट के कीड़ों के रोकथाम को एलबिंडाजोल टेबलेट खिलाई गई। जिसमें कक्षा एक से 12 तक के विद्यार्थियों को कीड़ा मुक्ति टेबलेट खिलाई गई। जिसका संचालन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य केके वर्मा द्वारा सभी छात्रों को एलबिंडाजोल टेबलेट खिलाई गई। संचालन नोडल अध्यापक रविंद्र प्रताप सिंह ने किया। इस मौके पर कुशलकांत राठौर एवं प्रार्थना सोलंकी, राजीव सिंह चौहान एवं श्वेता सैनी मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...