हापुड़, अगस्त 12 -- एंजेल इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर बच्चों को अल्बेन्डाजोल की दवाई दी गई। वहीं बच्चों को स्वास्थ्य और स्वच्छता संबंधी के बारे में जागरुक किया गया। प्रधानाचार्या डॉक्टर हिमानी शर्मा के कहा कि कृमि संक्रमण बच्चों की सेहत, पढाई और विकास पर गहरा असर डालता है। संतुलित आहार, स्वच्छ आदतें और समय पर दवा लेना स्वस्थ जीवन के लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ छात्र ही एक स्वस्थ्य समाज की नींव हैं। अभिभावकों को चाहिए कि वे अपने बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें और ऐसे कार्यक्रमों में सहयोग दें। इस मौके पर प्रबंधक सौरभ गुप्ता, निदेशक आयुषी गुप्ता समेत स्कूल का स्टॉफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...