गढ़वा, जुलाई 31 -- भवनाथपुर। अरसली उत्तरी पंचायत की मुखिया इशरत जहां ने मंगलवार शाम अरसली उत्तरी में सड़क का शिलान्यास करने पहुंचे विधायक अनंत प्रताप देव को मांग पत्र सौंपा। उन्होंने विधायक से मांग की कि अरसली उत्तरी विकास कार्यों में अत्यंत पिछड़ी पंचायत है। यहां मूलभूत सुविधाओं की घोर कमी है। वहीं पंचायत में स्थित हाई स्कूल में पांच सौ छात्र छात्राएं अध्यनरत हैं। उनके बैठने के लिए एक भी कमरा दुरुस्त नहीं है। बरसात के दिनों में छत से पानी टपकता है। साथ ही छत ढलाई गिर रही है। उससे बच्चों के जानमाल का खतरा हो सकता है। पंचायत के गुरुजी घाट नदी पर पुल निर्माण व राजकीय प्राथमिक विद्यालय झुमरी में चहारदीवारी का निर्माण व छत की मरम्मत कराई जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...