कोडरमा, नवम्बर 8 -- मरकच्चो। नवलशाही थाना क्षेत्र अंतर्गत धरगाँव पंचायत (डोमचांच प्रखंड) के सुदूरवर्ती गांव शेरसिंघा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शनिवार को राधा रानी बाल गोपाल एजुकेशन की ओर से छात्र-छात्राओं के बीच कॉपी, कलम और चॉकलेट का वितरण किया गया। अध्यक्ष दीपक पासी, मीडिया प्रभारी महादेव दास ने कहा कि समाज का वास्तविक विकास तभी संभव है जब लोग शिक्षा के महत्व को समझें और बच्चों की शिक्षा में सहयोग की भावना रखें। ट्रस्ट के सदस्यों ने विद्यालय के 90 बच्चों के बीच कॉपी, कलम और चॉकलेट का वितरण किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक गुरुचरण दास ने कार्यक्रम की सराहना की। मौके पर ट्रस्ट के सचिव उमेश राणा, दीपक कुमार साव, मिस्टर हुसैन, उमाकांत पासवान, रूपक पासी, लूटन पासी, विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान क...