अमरोहा, अप्रैल 29 -- विकास खंड गंगेश्वरी के प्राथमिक विद्यालय में स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा झाडू लगाने का वीडियो वायरल हुआ है। सोमवार को बनाए गए वीडियो में स्कूल की ड्रेस पहने बच्चे साफ-सफाई कर रहे हैं। हालांकि, हिन्दुस्तान वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता। ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल में प्रतिदिन बच्चे ही झाडू लगाते हैं। सफाई कर्मी स्कूल में नहीं आता। खंड शिक्षा अधिकारी ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...