कौशाम्बी, अप्रैल 29 -- बीआरसी सिराथू के सौरई खुर्द गांव स्थित जूनियर विद्यालय का मंगलवार को डीएम मधुसूदन हुल्गी ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान इंचार्ज प्रधानाध्यापिका ममता सिंह उपस्थित पायी गईं। नामांकन के सापेक्ष बच्चों की उपस्थिति कम मिलने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए बढ़ाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के समय डीएम ने पाया कि नामांकित कुल 112 बच्चों के सापेक्ष मात्र 78 ही उपस्थित हैं। छात्र उपस्थिति कम पाये जाने पर उन्होंने निर्देशित किया गया कि छात्र उपस्थिति में वृद्धि करना सुनिश्चित करें। नवीन नामांकन कराये जाने हेतु विशेष प्रयास किया जाय। निर्देशित किया गया कि अभिभावकों को पीटीएम के माध्यम से बच्चों को स्कूल भेजने हेतु प्रेरित किया जाय। निरीक्षण के समय विद्यालय में एमडीएम के अन्तर्गत भोजन मीनू के अनुसार बनाया गया था, जिसकी गुणवत्त...