साहिबगंज, मार्च 8 -- साहिबगंज। डीएसई कुमार हर्ष ने शुक्रवार को साहिबगंज सदर प्रखंड के बड़ी कोदरजन्ना मिडिल स्कूल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएसई ने स्कूल में बच्चों की कम उपस्थिति पर नाराजगी जताते प्रधान शिक्षिका को बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिये। इसके अलावा एमडीएम का नियमित रूप से मीनू के अनुसार संचालन करने, स्कूल परिसर में साफ सफाई का ख्याल रखने, शौचालय आदि की नियमित रूप से प्रतिदिन सफाई कराने की हिदायत दी। साथ ही सभी प्रकार के जरुरी रिपोर्ट को ससमय रोजाना भेजने का निर्देश दिया। बच्चों की कक्षा में जाकर डीएसई ने बच्चों की शैक्षणिक स्थिति की भी जांच करते उपस्थित सभी शिक्षकों को नियमित रूप से स्कूल आने व पूरे समय स्कूल में रहने के लिए कड़ी हिदायत दी। बच्चों की उपस्थिति दुरूस्त नहीं करने पर कार्रवाई करने की बात कही...