जामताड़ा, अक्टूबर 5 -- स्कूल में बच्चों की कम उपस्थिति एवं एमडीएम में गड़बड़ी देख डीसी बिफरे, प्रधानाध्यापक को शोकॉज -बादलपुर में बिरसा मुंडा आमबागवानी देखकर खुश हुए डीसी नाला,प्रतिनिधि। डीसी रवि आनंद ने शनिवार को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान विभिन्न पंचायतों का भ्रमण कर योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लिया। उन्होने कुलडंगाल पंचायत के बादलपुर गांव में बिरसा आमबागबानी योजना का निरीक्षण किया। गांव के दासी सोरेन, शिवलाल मुर्मू, गणेश मुर्मू, बाबुधन मुर्मू, रुपधन एवं गोविंद मुर्मू द्वारा लगभग 06 एकड़ जमीन में लगाए गए आम का पौधों को देखकर खुशी जाहिर की। उपस्थित लाभुकों को इससे आर्थिक रुप से सशक्त बनने को लेकर जागरुक किया। पांजुनिया पंचायत के मधुबन गांव में अबुआ आवास योजना के तहत लाभुक का गृह प्रवेश कर...