पलामू, अगस्त 12 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले की उपायुक्त समीरा एस ने स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति हर हाल में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। समाहरणालय में शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के साथ सोमवार को समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने छात्रवृत्ति, पोशाक, पाठ्य पुस्तक, मध्यान भोजन आदि की समीक्षा की। साथ ही कल्याण व शिक्षा विभाग को समन्वय बनाकर काम करने का निर्देश दिया। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि बच्चों को वितरण किये जाने वाले साईकल को खुले छत में रखने संबंधी खबरें प्रकाशित की जाती है। उन्होंने निर्देश दिया कि खुले में कोई भी साईकल ना रहे और ससमय इसका वितरण कर दिया जाए। समीक्षा के दौरान डीईओ ने बताया कि वित्तिय वर्ष 2024-25 में शिक्षा विभाग साईकल वितरण के लक्ष्य को पूर्ण कर लिया है। बैठक में उपायुक्त ने शिक्षक उपस्थिति की...