पाकुड़, सितम्बर 28 -- पाकुड़। प्रतिनिधि उपायुक्त मनीष कुमार ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला स्तरीय स्टीयरिंग सह मॉनिटरिंग समिति की समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में उन्होंने विद्यालयों में मध्याह्न भोजन वितरण की स्थिति, विद्यालयों में खाद्यान्न की प्रत्येक माह समय पर उपलब्धता तथा छात्रों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने से संबंधित विषयों की समीक्षा की। उपायुक्त ने बच्चों की उपस्थिति शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया। साथ ही मिड-डे-मील की निगरानी एवं प्रोटीनयुक्त भोजन उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान देने को कहा। उपायुक्त ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अक्टूबर माह से सभी विभागों का पूरा फोकस परिणामोन्मुखी कार्यों पर रहना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रत्येक कार्य का प्रतिफल दिखना...