चतरा, जुलाई 8 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज के राम नारायण प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनूप कुमार और शिक्षक उमेश कुमार के द्वारा विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने को लेकर रविवार को जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान प्रधानाध्यापक अनूप कुमार विद्यालय के शिक्षकों की टीम के साथ हंटरगंज के बलूरी गांव पहुंचे। जहां गांव के सार्वजनिक स्थान पर चौपाल लगाकर गांव के मुखिया और अभिभावकों के साथ चर्चा किया। इस दौरान अभिभावकों से अपने बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए अपील किया गया। मौके पर बेहतर शिक्षा ग्रहण करने के लिए अभिभावकों को अपने बच्चों के प्रति गंभीर होने की बात कहा। शिक्षकों के इस अभियान के बाद मुखिया ने आश्वासन दिया कि वह खुद गांव में भ्रमण कर अभिभावक और बच्चों को स्कूल भेजने और जाने के लिए उत्प्रेरित करने का काम करेंगे। प्...