लोहरदगा, दिसम्बर 26 -- लोहरदगा, संवाददाता। शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक शुक्रवार को जिला परिषद सभाकक्ष में उपायुक्त डॉ ताराचंद की अध्यक्षता में हुई। इसमें स्कूलों में बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने पर बल दिया। उपायुक्त ने कहा कि संबंधित क्षेत्र के सीआरपी, बीआरपी सहित स्कूल प्रबंधन और शिक्षा विभाग की सामूहिक जिम्मेवारी है कि वे सभी बच्चों को स्कूलों तक लाएं। सख्त निर्देश दिया कि अगर बच्चों की उपस्थिति कम होती है तो जिम्मेवार कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।उपायुक्त ने कहा कि जिले में नवनियुक्त शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जा चुकी है इससे शिक्षा का ग्राफ बेहतर होगा। अगर बच्चों का परीक्षाफल अपेक्षा के अनुकूल नहीं रहता है तो उस स्कूल के शिक्षकों पर जिम्मेवारी तय की जाएगी।मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता बनी रहे। समय-समय पर बच्चों की स्वा...