मुजफ्फर नगर, मई 1 -- एंबिएंस एकेडमी में किंडरगार्टन के बच्चों का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल के प्रबंधक और प्रधानाचार्य द्वारा बच्चों को गिफ्ट वितरित किए गए। इस दौरान प्रत्येक माह में जिन बच्चों का जन्मदिन होता है। उन बच्चों को गिफ्ट दिए जाते हैं। किंडरगार्टन के सभी छात्र-छात्राएं मिल कर बच्चों के जन्मदिन में भाग लेते हैं। अपने जन्मदिन के अवसर पर बच्चे बहुत ही उत्साहित तथा खुश थे। विद्यालय की तरफ से बच्चों के लिए केक तथा अन्य खाद्य सामग्री मंगवा कर वितरित की गई। इस आयोजन में विद्यालय के प्रबंधक भावेश गुप्ता तथा प्रधानाचार्या मनोज उर्फ मनु गुप्ता का योगदान रहा। उन्होंने बच्चों को गिफ्ट वितरित किए। कार्यक्रम को सफल बनाने में किंडरगार्टन की कोर्डिनेटर समरता अरोड़ा तथा सभी अध्यापिकाओं का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...