फरीदाबाद, मई 16 -- फरीदादाबाद। छांयसा स्थित राजकीय माडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला में बच्चों द्वारा मिट्टी उठाकर गड्ढे भरने के मामले में गुरुवार को जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने बच्चों और विद्यालय प्रबंधन को तलब किया। बच्चों ने उपायुक्त को बताया कि वह अपनी मर्जी से मिट्टी डाल रहे थे। बता दें कि बुधवार को छांयसा के राजकीय विद्यालय का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हुआ था। वीडियो में कुछ स्कूली बच्चे मिट्टी से भरा तसला सिर पर उठाकर ढोते और गड्ढे भरते हुए दिखाई दे रहे थे। यह वीडियो छह मई का बताया जा रहा है। स्कूल की वीडियो जैसे ही जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों के पास पहुंची हड़कंप मंच गया। लोगों ने भी विभाग और स्कूल प्रबंधन पर सवाल उठाए। जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह को जांच के आदेश दिए। बुधव...