कोडरमा, दिसम्बर 14 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि बिशनपुर रोड स्थित एक स्कूल की शिक्षिका पर सात वर्षीय छात्र के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। आवेदनकर्ता रमाकांत कुमार, निवासी भादोडीह, थाना तिलैया, जिला कोडरमा ने बताया कि उनका पुत्र निष्कर्ष कुमार क्लास दो का छात्र है। रमाकांत ने कहा कि 12 नवंबर 2025 को उनके पुत्र के साथ स्कूल में शिक्षिका द्वारा मारपीट की गई। इस घटना के दौरान बच्चा स्कूल की सीढ़ियों से गिर गया, जिससे उसकी तबीयत गंभीर रूप से बिगड़ गई। उसके दोनों पैर और बायाँ हाथ काम करना बंद कर दिया। बच्चे को तुरंत रांची के रानी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसे ऑक्सीजन पर रखा गया। इलाज में लगभग 4,50,000 रुपये खर्च होने के बावजूद बच्चे की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। इसके बाद उसे रिम्स में 12 दिन रखा गया, लेकिन वहां भी हालत में सुधार ...