नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम के स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं को लेकर उठ रहे सवालों के बीच इनका निरीक्षण शुरू हो गया है। इसी कड़ी में निगम की शिक्षा समिति ने करोलबाग जोन स्थित प्रेम नगर स्कूल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूल के सभी शौचालय बंद मिले। स्कूल परिसर में गंदगी और बदबू फैली थी। स्कूल के प्राचार्य भी मौके पर नहीं थे। समिति ने प्राचार्य को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। निरीक्षण के दौरान निगम में शिक्षा समिति के डिप्टी चेयरमैन अमित खरखड़ी ने कहा कि स्कूल की इस व्यवस्था के कारण बच्चों को गंभीर स्वास्थ्य खतरा हो सकता है। उन्होंने मौके पर मौजूद कर्मचारियों से फंड के उपयोग की जानकारी ली। जांच में पाया कि विद्यालय के पास पर्याप्त फंड उपलब्ध होने के बावजूद पिछले कई महीनों में कोई मरम्मत या सुधार कार्य ...