प्रयागराज, अगस्त 27 -- प्रयागराज। आवारा कुत्ते ही नहीं बल्कि बंदर भी बच्चों पर घातक हमले कर रहे हैं। मंगलवार को रीवा रोड पर स्थित कांटी गांव की एक छात्रा पर गौहनिया स्थित एक निजी स्कूल में बंदर ने हमला कर दिया। बंदर ने कक्षा एक में पढ़ने वाली मानसी के दाहिने हाथ में काटकर गहरा जख्म कर दिया। स्कूल में ही छात्रा दर्द से कराहने लगी। शिक्षकों ने बच्ची के परिजनों को सूचना दी। बेटी को लेकर परिजन जसरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गए। वहां पर उसे एंटी रैबीज का इंजेक्शन लगाया गया और फिर जख्म गहरा होने पर इम्यूनोग्लोबलिन इंजेक्शन लगवाने के लिए बेली अस्पताल रेफर कर दिया गया। बच्ची को लेकर परिजन बेली अस्पताल पहुंचे तो इम्यूनोग्लोबलिन इंजेक्शन उपलब्ध न होने के कारण उसे लौटा दिया गया। बच्ची को लेकर परिजन कई निजी अस्पतालों में भी गए पर इंजेक्शन नहीं मिला।...