संभल, सितम्बर 9 -- बीएमजी इंटर कॉलेज में मंगलवार को एक छात्रा पर बंदरों ने हमला बोल दिया। बंदरों से बचने के लिए छात्रा जीने में गिरकर घायल हो गई। छात्रा को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीएमजी इंटर कॉलेज की छात्रा तमन्ना निवासी मोहल्ला इस्माइल नगर पावर हाउस कालोनी निवासी सुबह करीब दस बजे पहली मंजिल से जीने के सहारे नीचे आ रही थी। इसी दौरान अचानक बंदरों के झुंड ने उस पर हमला बोल दिया। बंदरों से बचने के लिए छात्रा तेजी से जीना उतरने लगी। इस दौरान उसका जीने की सीढि़यों पर पैर फिसल गया और छात्रा सीढि़यों से लुढ़कती हुई नीचे आ गिरी। उसकी चीख सुनकर शिक्षिकाएं व अन्य छात्राएं मौके पर पहुंची और उसे ई रिक्शा की मदद से सरकारी अस्पताल उपचार में भर्ती कराया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छात्रा को घर भेज दिया गया। बता दें कि...