निज संवाददाता, सितम्बर 23 -- बिहार के जहानाबाद जिले में मंगलवार दोपहर को दिल दहला देने वाली वारदात से सनसनी मच गई। घोसी थाना क्षेत्र के अलालपुर गांव में दोपहर करीब एक बजे स्कूल में फर्नीचर सप्लाई करने वाले एक व्यक्ति की फावड़े से काटकर हत्या कर दी। मृतक व्यक्ति देवेंद्र कुमार उर्फ भोवी यादव 55 वर्ष है जो गया शहर के डेल्हा पर का रहने वाला बताया गया है। घटना की जानकारी पाकर घोसी थानाध्यक्ष परमानंद लाल कर्ण ने अलालपुर गांव पहुंचकर मृतक के शव को पानी भरे धान के खेत से बरामद किया है। बाद में पुलिस ने आसपास के लोगों के द्वारा शव की पहचान कराई। मृतक के गले, सिर, मुंह सहित कई जगहों पर जख्म के निशान थे। मृतक के परिजन ने बताया कि देवेंद्र सुबह 10 बजे गयाजी से पिकअप वैन से अलमारी समेत कई सामान लेकर अलालपुर स्कूल में गया था। इसी बीच उसकी हत्या कर दी ...