लखीमपुरखीरी, जनवरी 29 -- पसगवां। संविलयन विद्यालय अल्लीपुर में बुधवार सुबह प्रार्थना के दौरान कक्षा आठ की छात्रा साइका की अचानक तबीयत खराब हो गई और वह बेहोश होकर गिर पड़ी। मौके पर मौजूद शिक्षकों और छात्रों में हड़कंप मच गया। इंचार्ज प्रधानाध्यापक अमित कुमार ने तुरंत तत्परता दिखाते हुए साइका को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पसगवां में भर्ती कराया। वहां डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार किया। कुछ समय बाद उसकी हालत में सुधार आया और अब वह स्वस्थ है। इंचार्ज प्रधानाध्यापक अमित कुमार ने बताया कि छात्रा की तबीयत अचानक बिगड़ने की वजह का स्पष्ट कारण अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन संभवतः कमजोरी या किसी अन्य स्वास्थ्य समस्या के कारण ऐसा हुआ होगा। डॉक्टरों ने छात्रा को आराम करने की सलाह दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...