बलिया, सितम्बर 25 -- बलिया। द होराइजन स्कूल गड़वार के प्रधानाचार्य एस सिंह ने नीलम सिंह को स्कूल की प्रशासिका और मेनका सिंह को प्राइमरी विंग की इंचार्ज नियुक्त किया है। नीलम को यह जिम्मेदारी उनके 22 वर्षों के अनुभव को देखते हुए सौंपी गई है। वह विद्यालय के छात्रों को अनुशासन और नई ऊर्जा के साथ शिक्षा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। प्रधानाचार्य ने उन्हें बुके देकर सम्मानित किया और नई जिम्मेदारियों से अवगत कराया। स्कूल परिवार की ओर से शुभकामनाएं दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...