अमरोहा, जुलाई 4 -- ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल में गुरुवार को पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर पौधरोपण किया गया। उद्देश्य छात्रों के भीतर प्रकृति के प्रति जागरूकता व हरियाली को बढ़ावा देना रहा। नवीन नामांकन करने वाले छात्रों ने पौधे रोपते हुए देखभाल करने का संकल्प भी लिया। विद्यालय प्रबंधन ने आने वाले समय में 500 से 1000 पौधे लगाकर विद्यालय को ग्रीन स्कूल के रूप में स्थापित करने की बात कही। प्रधानाचार्या पिंकी ओझा ने छात्रों के प्रयास की सराहना कर कहा कि पर्यावरण संरक्षण केवल एक दिन का कार्य नहीं है। यह हमारी दैनिक जीवनशैली का हिस्सा बनना चाहिए। सभी से पौधरोपण करने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...