बेगुसराय, मई 26 -- बेगूसराय। सेंतपाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल बहदरपुर में वर्ग दशम की सीबीएसई की परीक्षा में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पाने वाले छात्रों के बीच पारितोषिक वितरण किया गया। इसमें 95% प्राप्त अंक लाकर शिवांगी प्रथम स्थान पर रहीं। उन्हें 10 हजार रुपया तथा 94.6% अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे हर्ष कुमार को पांच हजार रुपया की प्रोत्साहन राशि देकर सचिव अमिताभ ने उन्हें सम्मानित किया। साथ ही, सचिव ने उन दोनों को 11वीं वर्ग में नि:शुल्क प्रवेश की भी घोषणा की। प्राचार्य ने भी उन बच्चों के कठिन प्रयास की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...