सहारनपुर, जून 11 -- बेहट उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में पेड़ पर फंदे से लटका शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जांच के लिए फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच की। परिजन जहां युवक की हत्या मान रही है। वहीं पुलिस आत्महत्या बता रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। घटना कोतवाली बेहट क्षेत्र के गांव मिल्को नानौली की है। मंगलवार सुबह गांव के ही उच्च प्राथमिक विद्यालय की अध्यापिका ने स्कूल का गेट खोला तो परिसर में पेड़ पर शव लटका देख होश उड़ गए। इसकी सूचना पुलिस और ग्रामीणों को दी। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान 25 वर्...