मुजफ्फरपुर, अप्रैल 26 -- मुरौल, एक संवाददाता। राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोपालपुर बिशनपुर लाला के परिसर में शनिवार की सुबह विशाल बरगद के पेड़ की सूखी डाल टूटकर गिर गई। चपेट में आने से राकेश सहनी के पुत्र अभय कुमार (9) की दबकर मौत हो गई। वह तीसरी कक्षा का छात्र था। इस दौरान स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंचे परिजन और शिक्षकों ने छात्र को लक्ष्मी चौक दरधा में एक निजी डॉक्टर से इलाज कराया। इसके बाद मुजफ्फरपुर शहर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान छात्र ने दम तोड़ दिया। छात्र की मौत से परिवार में चीख-पुकार मची हुई है। अभय तीन भाई एवं बहनों में दूसरे स्थान पर था। मेडिकल ओपी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। छात्र के चाचा ललन सहनी ने बताया कि अभय का प्राथमिक उपचार कराने के बाद शिक्षक फरार...