मुजफ्फरपुर, सितम्बर 27 -- मोतीपुर हिन्दुस्तान संवाददाता। राजकीय मध्य विद्यालय माधोपुर श्रीसियां में शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें छठी से आठवीं कक्षा तक की छात्राओं ने लोक संस्कृति को दर्शाने वाले पारंपरिक लोकनृत्य झिझिया की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की अगुआई शिक्षिका कनिष्का मुस्कान कर रही थीं। प्रभारी प्रधानाचार्य रंधीर सिंह ने छात्राओं की सराहना की और कहा कि बेटियां न केवल पढ़ाई में, बल्कि सांस्कृतिक गतिविधियों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं। झिझिया जैसी लोककला के माध्यम से उन्होंने बिहार की परंपरा को जीवंत किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...