मोतिहारी, अक्टूबर 6 -- अरेराज, निसं। मूसलाधार बारिश के कारण अरेराज के उर्दू विद्यालयों की स्थिति प्रभावित हुई है। अरेराज में आठ सरकारी उर्दू विद्यालय संचालित हैं जिसमें एक विद्यालय की स्थिति बदतर हो गयी है। यह विद्यालय है राजकीय प्राथमिक विद्यालय अरेराज उर्दू कन्या। जहां वर्षाजनित जलजमाव के कारण विद्यालय में पठन पाठन का कार्य प्रभावित हो गया है। इस विद्यालय में वर्ग 05 तक के बच्चों की पढाई होती है। इस विद्यालय में नामांकित बच्चों की संख्या 54 है। विद्यालय परिसर व कमरे का जलजमाव शिक्षक व छात्रों के लिए कभी भी जानलेवा सिद्ध हो सकता है। इस विद्यालय तक पहुंचने के लिए मात्र पगडंडी का रास्ता ही सहारा है इससे होकर शिक्षक व छात्र अपने जान को जोखिम में डालकर विद्यालय तक पहुंचते हैं। नगर निकाय निर्वाचन को लेकर भी इस विद्यालय को मतदान केंद्र बनाया ज...