बेगुसराय, जुलाई 17 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। मेघौल पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मलमल्ला में पहुंच पथ नहीं है। इस करण छोटे बच्चे पानी के रास्ते स्कूल जाने के लिए विवश हैं। स्कूल में पहुंचपथ निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने बीडीओ से गुहार लगाई है। बीडीओ को दिए गए आवेदन में पंचायत के वार्ड नं 12 के वार्ड सदस्य नितेश पासवान, विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष राम रतन पासवान के अलावे ग्रामीणों पूनम देवी, कंचन देवी,अवनीश कुमार, राधे पासवान, चंदा देवी,अरुण पासवान, क्रांति देवी, आरती कुमारी, तेतरी देवी, मीना देवी,रुपेश पासवान, दशरथ महतो आदि ने बताया है कि दलित बाहुल्य पासवान टोला मलमल्ला में ग्रामीणों के सहयोग से विद्यालय भवन का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। परन्तु अभी तक पहुंच पथ नहीं बना है। ग्रामीणों ने बताया है कि पिछले दिनों भारी व...