पीलीभीत, मई 10 -- सीएचसी से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कंपोजिट विद्यालय चांट फिरोजपुर में जाकर छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस दौरान काफी संख्या में बच्चे मौसम के बदलाव के बाद होने वाली समस्या से ग्रसित मिले। आंख की समस्या बताने वाले बच्चों को आज सीएचसी बुलाया गया है। यहां पर उनका परीक्षण कराकर दवा दी जाएगी। मौसम में काफी तेजी के साथ बदलाव हो रहा है। रात के समय हल्की ठंड का भी ऐहसास होता है। ऐसे में विशेष सावधानी की जरुरत है। खासतौर पर बच्चों के मामले में। बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर शुक्रवार की सुबह सीएचसी से महिला चिकित्सक डॉ. प्रियंका चतुर्वेदी के नेतृत्व में टीम चांट फिरोजपुर के कंपोजिट स्कूल पहुंची। यहां पर करीब दो सौ बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।परीक्षण के दौरान छात्रों ने पेट दर्द, खांसी, बुखार के अलावा आंख में पानी आन...