पीलीभीत, मार्च 20 -- अमरिया ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत बिरहनी के कटैया पंडरी विद्यालय में शिक्षक के न पढ़ाने की शिकायत को लेकर बच्चों के अभिभावकों में नाराजगी है। ग्रामीणों बक्शीश सिंह, प्रयागनाथ, विकास आदि ने डीएम के नाम ज्ञापन प्रधानाध्यापक को सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि स्कूल में मेरे बच्चे पढ़ते हैं, जो कक्षा पांच व छह के छात्र हैं। स्कूल के शिक्षक गगनदीप स्कूल आकर हस्तााक्षर करके चले जाते है। भविष्य के साथ शिक्षक खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहा है। अभिभावकों ने आरोप लगाया कि शिक्षक रजिस्टर पर हस्ताक्षर करके चला जाता है, जबकि बच्चे चुपचाप बैठे रहते हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...