मधुबनी, जून 12 -- बाबूबरही, निज संवाददाता। समर सीजन में भी पिरही पंचायत अंतर्गत खड़कबनी गांव के बालम पोखर स्थित प्राइमरी स्कूल नौनिहालों को भाने लगा है। प्राकृतिक सौंदर्य तथा खेल प्रसाधन से भरपूर इस स्कूल में प्री प्राइमरी संसाधन की हर व्यवस्था उपलब्ध है। जो बच्चे स्कूल में पढ़ते हैं, उन बच्चे के माता पिता चिंता मुक्त रहते हैं। स्थानीय मनोज राम, विनय सिंह, हरिश्चंद्र राम आदि ने बताया कि उनलोगों को बच्चों को स्कूल भेजने के लिए कभी मशक्कत नहीं करते। प्रभारी एचएम निर्मल कुमार ठाकुर ने बताया कि उनके स्तर से स्कूल के शैक्षणिक गतिविधियों को अभिभावकों, बच्चों और शिक्षकों में पालन कराया जाता रहा है। बाउंड्री बनने से स्कूल परिसर सुरक्षित हो गई है। बच्चों के खेल कूद के लिए प्रसाधन की व्यवस्था उपलब्ध कराई है। हरी ताजी सब्जी उगाने और फल फूल का बगीचा ...