बिजनौर, जुलाई 29 -- ग्राम कमालपुर उर्फ खाईखेड़ी स्थित प्राथमिक विद्यालय में पटड़ा गो (मॉनिटर लिजर्ड) देखकर अफरातफरी मच गई। सोमवार को प्राथमिक विद्यालय कमालपुर उर्फ खाईखेड़ी में एक पटडा गो घुस आई, जिसे देखकर अध्यापक व बच्चे भागने लगे। बच्चों ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग वहां आ गए। जिसके बाद ग्रामीणों ने पटडा गो को मारकर बच्चों की जान बचाई। लोगो का कहना है कि स्कूलों के चारों तरफ झाड़ियां हैं। कोई साफ सफाई नहीं होती और न ही कोई सफाई कर्मी तैनात होता है। ग्राम पंचायत में तैनात सफाई कर्मी स्कूल में झाड़ू तक नहीं लगाते हैं। इस विद्यालय में 104 बच्चे हैं। इसी कैंपस में दो आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं। जिनमें लगभग 55 बच्चे हैं। इतनी संख्या में बच्चे होने के बाद भी इन बच्चों के भविष्य को लेकर विभाग या प्रशासन गंभीर नहीं है।

हिंदी हिन्द...