लोहरदगा, जुलाई 3 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा समाहरणालय में बुधवार को उपायुक्त डा ताराचंद ने जिले में स्कूली बच्चों को दिए जाने वाले साइकिल की समीक्षा कल्याण विभाग और शिक्षा विभाग के साथ की। उन्होंने प्रखण्ड वार स्कूली बच्चों की संख्या के अनुपात में वितरित की जाने वाले साइकिल की संख्या की समीक्षा करते हुए इन पर अनुमोदन दिया। बैठक में कल्याण विभाग द्वारा प्रखंडों के सभी सरकारी स्कूलों में नामांकित अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल वितरण पर सहमति बनी। डीसी ने सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत सामान्य वर्ग के छात्र-छात्राओं को झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से साइकिल वितरण की समीक्षा की। जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया और कहा कि नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण होने पश्चात पुनः होने...