चक्रधरपुर, मार्च 7 -- चक्रधरपुर-राउरकेला एनएच 320 डी के किनारे स्थित चक्रधरपुर प्रखंड के जेनाबेड़ा स्थित प्राथमिक विद्यालय में चहारदीवारी नहीं होने से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। प्राथमिक विद्यालय जेनाबेड़ा एनएच के किनारे है और एनएच पर हमेशा वाहनों की आवाजाही जारी रहती है। वहीं विद्यालय में चहारदीवारी नहीं होने के कारण बच्चे हमेशा सड़क पर आ जाते है, जिस कारण दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है। वहीं विद्यालय में खेल मैदान नहीं होने के कारण बच्चों को स्कूल से करीब आधा किलो मीटर दूर मैदान में ले जाना पड़ता है। जिस कारण भी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने बताया कि इस संबंध में कई बार शिकायत की गई है। लेकिन इसके बाद भी विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...