लखीसराय, जनवरी 22 -- चानन, निज संवाददाता। बच्चों के सर्वागीण विकास में खेलों की अहम भूमिका होती है। इसके लिए स्कूल में पीटी एवं फिजिकल टीचर नियुक्त किया गया। लेकिन जमीनी हकीकत वैसी नहीं है। प्रखंड के कई सरकारी एवं निजी स्कूल में खेल मैदान उपलब्ध नहीं है। ऐसे में कई खेल प्रतिभाएं बस बस्तों के बोझ तले ही दब कर दफन हो रहे है। चानन के 105 सरकारी स्कूलों में से आधे के पास भी अपना खेल मैदान नहीं है। कई स्कूलों के आस पास भी कोई खेल मैदान नहीं है। विद्यालय भवन के सामने बस आंगन है, जहां बच्चों के लिए उछल कूद करना भी मुश्किल काम हो रहा है। उत्क्रमित हाई स्कूल बसुआचक, उत्क्रमित मिडिल स्कूल चुरामन बीघा, उत्क्रमित मिडिल स्कूल महुलिया, उत्क्रमित हाई स्कूल बन्नु बगीचा, उत्क्रमित हाई स्कूल तितायचक सहित दर्जन भर मिडिल व उत्क्रमित स्कूल के पास खेल मैदान नह...