जमुई, जुलाई 30 -- सोनो। निज संवाददाता स्कूल में दी जाने बाली मिड डे मील में मीनू के अनरूप नहीं परोसे जाने को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है यह वीडियो सोनो शैक्षणिक अंचल के अपग्रेड मिडिल स्कूल सारेबाद का बताया जाता है।हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि हिंदुस्तान नहीं करती है। मीनू के अनुसार सोमवार को मिश्रित दाल व चावल परोसा जाना है लेकिन स्कूल के बच्चों के थाली में जो खाना परोसा गया है उसमें चावल सोयाबीन व आलू की सब्जी दी गई है जो कि मीनू के अनुसार नहीं बताया गया है। इस संबंध में जब प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनील कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि सोमवार को चना का दाल उपलब्ध नहीं रहने के कारण को बच्चों को सब्जी व चावल खाने को दिया गया था मेरे द्वारा नियमित रूप से बच्चों को मीनू के अनुरुप मिड डे मील दिया जाता है। प्रखंड साधनसेवी मनीष कुमा...