बिजनौर, सितम्बर 23 -- फादरसन पब्लिक स्कूल में नवरात्रि के पावन अवसर पर दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया। शिक्षकों व छात्रों ने मिलकर मां दुर्गा की आराधना की। शिक्षकों ने भजन-कीर्तन के माध्यम से मां दुर्गा की पूजा अर्चना की। वही छात्र तुषार कुमार, भव यादव, लाघवी भाटिया के कैसियो, तबला और ढोलक की मधुर ध्वनि के साथ दिव्य सिंह चौहान ने हनुमान चालीसा का मंत्रमुग्ध कर देने वाला गायन प्रस्तुत किया।लाघवी भाटिया ने भी बहुत सुन्दर भजन प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में छात्रों ने विभिन्न पात्रों का रूप धारण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...