पीलीभीत, अप्रैल 23 -- गोल्डन फ्लावर स्कूल में विश्व पृथ्वी दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान छात्रों के बीच कई प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें कवितायें, वाद-विवाद प्रतियोगिता, पोस्टर बनाओ प्रतियोगितो तथा आर्ट प्रतियोगीता कराई गयी। प्रतियोगिता में कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के छात्रों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधक राजपाल कौर ने बताया कि पृथ्वी दिवस का मुख्य उद्देश्य यह कि पृथ्वी पर मंडरा रहे खतरों को दूर करें। पर्यावरण का सहेजे। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य संजीव कुमार कुशवाहा ने बताया कि जल स्त्रोत हमारे दैनिक जीवन काल के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...